Hii दोस्तों !
आज मैं आपको बताऊंगा की yono app है हम Yono App से Banking , Shopping , Investing का उपयोग कैसे कर सकते हैं । तो दोस्तों सबसे पहले जानते हैं कि
Yono App क्या है ?
हम सब जानते हैं कि Sbi भारत का सबसे बड़ा बैंक तथा लोकप्रिय बैंक है । जैसे-जैसे यह बैंक लोकप्रिय होता जा रहा है , उसमें खाताधारकों की भी संख्या बढ़ती जा रही है । इसी कारण लोगों के काम को आसान बनाने के लिए भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने Yono App लांच किया है । जिसका पूरा नाम You Only Need One है । इस एप्प में हम Banking, Shopping, Investing इन तीनों काम को एक साथ कर सकते हैं ।
Sbi ने अपने ग्राहकों के लिए Online Sbi नाम की वेबसाइट बनाई है । जहां पर हम Yono Sbi में होने वाली सभी फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं । लेकिन रिसर्च में पाया गया है कि काफी अधिकतर लोग Website से ज्यादा ऐप्स का उपयोग करना पसंद करते हैं । इस कारण Sbi में Yono App को लॉन्च किया हैं ।
Yono App कैसे डाउनलोड करे ?
- सबसे पहले आपको Playstore में जाना है ।
- वहां वहां पर आपको सर्च पर क्लिक करके Yono Sbi लिखकर सर्च करना है ।
- इसके इसके बाद आपको Yono की ऑफिशियल ऐप मिल जाएगी जिससे इंस्टॉल पर क्लिक कर देना है ।
इसके बाद आपके फोन में Yono ऐप डाउनलोड हो जाएगा ।
- इन्हे भी पढ़े
- What Is Positive Pay System By RBI In Hindi
- Don’t show MPIN options in yono Sbi
- Yono App Kya Hai ? Yono app Ke Kya Fyade Hai ? ?
Yono App के फायदे
Yono App लोगों के काम को आसान बनाने के लिए बनाया गया है । इस ऐप्स में आपको Banking , Shopping तथा Investing तथा अन्य कई फीचर्स दिए गए है ।
तो दोस्तों चलिए जानते हैं ऊपर दी गई सेवाओं Banking, Shopping तथा Investing के साथ- साथ , और कौन कौन सी अधिक सेवाए मिलती है ।
- Yono App से आप अपने खाते के बैलेंस को देख सकते हैं तथा Last 6 महीने के पूछताछ ले सकते हैं कि आपके खाते से कब कितना पैसा निकाला गया तथा आपके खाते में कब कितना पैसा आया ।
- इसमें आपको अपना एटीएम कार्ड को block/activate करने का विकल्प मिलता है जिससे आपको अपने एटीएम Card खोने / चोरी होने पर बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है ।
- सबसे महत्वपूर्ण बात की Yono app में बिना आपको बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने का विकल्प मिल जाता है ।
- Yono मैं आपको किसी भी बैंक मैं पैसे ट्रांजैक्शन करने का विकल्प मिलता है इससे आपको यह फायदा होता है कि आपको बैंक जाकर पैसे निकाल कर उसे देने की जरूरत नहीं पड़ती ।
- इस एप्प में आपको शॉपिंग करने का भी विकल्प मिल जाता है ।
- इसमें आप अपना बिल चुका सकते हैं तथा खुद का मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं । जिससे आपको मोबाइल रिचार्ज के लिए किसी भी शॉप में नहीं जाना पड़ेगा ।
Dosto यदि आपको मेरा आर्टिकल पसंद आता है तो आप नीचे Email डालकर मेरे ब्लॉग को Subscribe कर सकते हैं । अभी आपको आर्टिकल उपयोगी लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । तथा अपने प्रश्न को Comment के जरिए हम से पूछ सकते हैं ।