Telegram इस समय लोकप्रिय सोशल मीडिया के लिस्ट में से एक है । आज हम यह आर्टिकल में Telegram Kya Hai ? Telegram Account Kaise Bnaye ? के बारे में जानेंगे ।
टेलीग्राम क्या है ? ।Telegram Kya Hai ?
Telegram एक लोकप्रिय सोशल मीडिया है । यदि आप व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं तब आप समझ ले कि आप टेलीग्राम को आसानी से उपयोग कर सकते हैं ।
टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप में एक ही प्रकार के सोशल मीडिया है । इनका इंटरफ़ेस एक ही तरह के हैं । लेकिन इनमें सबसे बड़ा फर्क फीचर्स को लेकर है ।
टेलीग्राम खाता कैसे बनाएं । Telegram Account Kaise Bnaye ?
- टेलीग्राम खाता व्हाट्सएप खाता की ही तरह बनाते हैं । चलिए स्टेप के माध्यम से खाता बनाते है । यहां नीचे स्टेप गए हैं ।
- सबसे पहले टेलीग्राम ऐप खोलें । स्क्रीन में आपको मोबाइल नंबर भरने का विकल्प होगा । यहां कांउट्री कोड का चयन करें । फोन नंबर भरे तथा नेक्स्ट पर क्लिक करें ।
- अब नोटिस दिया जाएगा कि कंफर्म कर ले यह आपका मोबाइल नंबर है ।आप ओके पर क्लिक करके कंफर्म कर ले ।
- इसके बाद आपके द्वारा भरे मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा । ओटीपी भरे तथा नेक्स्ट पर क्लिक करें । यहां अपने प्रोफाइल बनाएं प्रोफाइल में अपना नाम तथा फोटो जोड़े क्लिक करें । अब ओके में क्लिक करे ।
- अब आपका टेलीग्राम खाता तैयार है ।आप टेलीग्राम में जुड़े दोस्तों को चैट कर चैट भी कर सकते हैं ।
इस तरह करके आप आसानी पूर्वक टेलीग्राम में खाता बना सकते हैं ।
निष्कर्ष
हमने इस आर्टिकल Telegram Kya Hai ? Telegram Account Kaise Banaye ? में टेलीग्राम के बारे में जाना ।
आशा है आर्टिकल सहायता पूर्वक रही होगी । तथा आपको मन में उठे प्रश्नों का जवाब मिल गया होगा
।