आज क्या आर्टिकल में हम Facebook Password Reset Change Kaise के बारे में जानेंगे ।
फेसबुक सबसे अधिक उपयोग होने वाले टॉप सोशल मीडिया में से एक हैं । फेसबुक में खाता बनाकर हम अपने फेसबुक उपयोग करने वाले दोस्तों से जुड़ सकते हैं उनसे चैट , वॉइस कॉलिंग तथा वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं ।
Facebook Password Reset & Change Kaise kare ?
फेसबुक का पासवर्ड बदलने के लिए हम 2 दो तरीकों का उपयोग कर सकते हैं । पहले तरीके में पासवर्ड रिसेट करके नया पासवर्ड बनाना तथा दूसरे तरीके में हम बिना Facebook से Logout हुए पासवर्ड बदलना सीखेंगे ।
स्टेप 1 फेसबुक पासवर्ड रिसेट
यह फेसबुक पासवर्ड बदलने की आसान विधि है । यदि आप अपने फोन में लॉगिन होना चाहते हैं और आपको पासवर्ड पता नहीं है तो आप इस विधि को अपनाकर नया पासवर्ड बना सकते हैं । तो चलिए स्टेप में प्रक्रिया को समझते हैं ।
- सबसे पहले फेसबुक ऐप या फेसबुक की ऑफिशियल वेबसाइट में चले जाएं । ईमेल / मोबाईल नो से लॉग इन दिखेगा । यहां नीचे फॉरगेट पासवर्ड में क्लिक करें ।

- अब यहां जिस मोबाइल नंबर से खाता बना हुआ है । वह मोबाइल नंबर डालें ।
- यदि आप मोबाइल नंबर भूल गए हैं तो नीचे ईमेल से खोजने का विकल्प चुनें । फिर उस खाते से जुड़े ईमेल डालें तथा सर्च में क्लिक करें।
- अब आपको इस तरह से दिखेगा । जिसमें ईमेल होगा तथा यहां बताएगा कि आपने यदि इस जीमेल से लॉगिन नहीं किया है तो सबसे पहले लॉगिन कर ले । क्योंकि इस जीमेल में कोड भेजा जाएगा । जो अगले स्टेप में डालना होगा । अब नेक्स्ट पर क्लिक करें ।
- जहां ईमेल में कोड भेजें को सेलेक्ट करें तथा नेक्स्ट पर क्लिक करें ।
- इसके बाद कोड डालें जो । आपके ईमेल में भेजा गया है । तथा नेक्स्ट पर क्लिक करें ।
- यहां नया पासवर्ड डालें तथा नेक्स्ट पर क्लिक करें
- आप देख रहे हैं कि यहां लिखा हुआ आ रहा है । कि आपका पासवर्ड बदल दिया गया है । यदि आप लॉग इन करना चाहते हैं तो आप लॉगिन करें को सेलेक्ट करके जारी रखें तथा लॉगिन हो जाएं ।
इस तरह आप पासवर्ड रिसेट करके एक नया पासवर्ड बना सकते हैं ।
Change Facebook Password Without Logout
तब आप इस विधि का अपना से फेसबुक खाते के पासवर्ड बदल सकते है ।
- सबसे पहले फेसबुक ऐप खोलें या ब्राउज़र में फेसबुक के होम पेज में जाएं ।
- अब नीचे तीन बिंदु में क्लिक करे तथा स्क्रॉल करे तथा सेटिंग पर क्लिक करें
- इसके बाद सिक्योरिटी में जाएं
- यहां पासवर्ड बदले में जाएं ।
- यहां वर्तमान पासवर्ड भरे नीचे न्यू पासवर्ड भरे फिर कंफर्म के लिए पुनः नया पासवर्ड भरें और बदलाव सेव करें में क्लिक करें ।
- आपको दिखाई देगा कि आपका पासवर्ड बदल दिया गया है । आप लॉग इन को सेलेक्ट करके । लॉगइन रह सकते है ।
इस तरह है हम फेसबुक की पासवर्ड बदल सकते हैं । वह बिना लॉग आउट हुए ।
निष्कर्ष
हमने सीखा कि किस तरह दो विधियों की मदद से फेसबुक का पासवर्ड बदल सकते हैं ।
आशा करता हूं आर्टिकल सहायता पूर्वक रहा होगा आपको मन में उठे प्रश्नों का उत्तर भी मिल गया होगा ।