फेसबुक एक लोकप्रिय सोशल मीडिया जिसका इस्तेमाल लोग अपने दूर के दोस्तों से जुड़ने के लिए करते हैं । आज हम आर्टिकल Facebook Login Signup For Free In Hindi में फेसबुक में खाता बनाने के बारे में जानेंगे ।
क्या आप भी फेसबुक खाता बनाकर अपने दोस्तों से जुड़ना चाहते हैं । दोस्तों के साथ चैटिंग , वॉइस कॉलिंग या फिर वीडियो कॉलिंग का मजा लेना चाहते हैं । आजकल तो लोग बिजनेस उद्देश्य भी फेसबुक से जुड़ना चाहते हैं ।
आपने या खोजा “Facebook Login Signup For Free” तो इस बात से यह पता चलता है । कि आपको फेसबुक उपयोग करते हुए बहुत कम समय हुआ है । या आप पहली बार फेसबुक के बारे में जानना चाहते हैं ।
नोट : कृपया मेरी बात को बुरा ना माने यह मेरे कल्पना में आए वाक्यों का वर्णन किया है । आप इससे अलग भी हो सकते हैं ।
फेसबुक क्या है ?
फेसबुक टॉप 5 सोशल मीडिया में से एक है । साथ ही यह लोकप्रिय सोशल मीडिया है । यह बिल्कुल फ्री है इसे उपयोग करने के लिए किसी भी तरह की पैसे देंगे नहीं पडते है । यह सोशल मीडिया की कमाई Ads से होती है ।

फेसबुक को मार्क जुकरबर्ग ने अपने कॉलेज समय में theFacebook नाम से चार दोस्तों के साथ मिलकर बनाई थी । बाद में यह इतना लोकप्रिय हुआ कि इन्होंने इसका नाम Facebook रख दिया ।
- फेसबुक पासवर्ड कैसे बदले ?
- Download Videos From Facebook Online free in hindi
- फेसबुक खाता कैसे डिलीट करे
फेसबुक उपयोग करने से पहले हमें खाता बनाना होगा। फिर फेसबुक लॉगिन करना होगा । नीचे आपको फेसबुक में साइन अप तथा लॉगइन के बारे में बताया गया है ।
Facebook Sign Up For Free
फेसबुक में साइन अप करना बहुत आसान है । Signup करने के लिए आपको पास मोबाइल नंबर या ईमेल खाता होना चाहिए । यदि इनमें से कोई एक भी है तब आप फेसबुक में खाता बना सकते हैं । यह नीचे साइन अप के बारे में कुछ स्टेप्स दिए गए हैं ।
- सबसे पहले फेसबुक ऐप खोलें या ब्राउजर में फेसबुक के ऑफिशल वेबसाइट में जाएं । मैं ब्राउजर उपयोग कर रहा हूं । यहां नीचे क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने कुछ जानकारी लेगा । जिसमें नाम , जेंडर , जन्मदिन , फोन नंबर या पासवर्ड होंग । यह नीचे फर्स्ट नेम लास्ट नेम डालें तथा next क्लिक करें ।
- अब अपना जन्मदिन भरे तथा नेक्स्ट पर क्लिक करें ।
- यहां मोबाइल नंबर भरे तथा नेक्स्ट पर क्लिक करें ।
- अब यहां एक पासवर्ड जो आपको लॉगइन के समय डालना पड़ेगा तथा पासवर्ड को 6 अंकों से ज्यादा रखें ।
- इसके बाद साइन अप करें अब आपका खाता तैयार है ।
आगे आपसे प्रोफाइल इमेज तथा दोस्तो जोड़ने का सुझाव आएंगे आप skip कर दें । फेसबुक के होम पेज में आ जाए । इन कामों को आप बाद में भी कर सकते हैं ।
इस प्रकार आप कुछ स्टेप्स की मदद से फेसबुक उपयोग करने के लिए खाता तैयार कर सकते हैं ।
Facebook Login For Free
आप जब खाता बनाते हैं तब आप खाता बनाने के बाद स्वचालित लॉगिन हो जाते हैं । लेकिन कारणवस आप लोग आउट हो जाते हैं । तब आपको लॉग इन करने की जरूरत पड़ती है
लोगिन करने की विधि साइन अप की विधि से थोड़ा आसान है । लोग इन के लिए आपको मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड डालकर लॉगइन की जरूरत होती है । यहां नीचे स्टेप्स दिए गए हैं
- पहले फेसबुक ऐप या फेसबुक ऑफिशियल वेबसाइट में जाएं ।
- यहा सामने आपको पहले बॉक्स में मोबाइल नंबर या ईमेल डालें । दूसरे बॉक्स में पासवर्ड डालें तथा नीचे लॉगिन पर क्लिक करें ।
- अब आप अपने खाते से फेसबुक लॉगिन हो जायेगे या होम पेज में आ जाएंगे ।
इस तरह आप अपने Exiting खाते से लॉगिन हो सकते हैं अपने दोस्तों के साथ चैट कर सकते हैं तथा वीडियो तथा फोटो शेयर कर सकते हैं ।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल Facebook Login Signup For Free In Hindi में हमने फेसबुक में लॉगिन यह साइन अप कैसे करें कैसे करें के बारे में जाना ।
आशा करता हूं आर्टिकल सहायता होगा आपके मन में उठे प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा ।।