Dynadot ने इस माह Dynadot .Me Flash Sale In January 2021 शुरू किया है । इस Sale में Dynadot .Me डोमेन को $2.99 में दे रहा है ।
आप कभी Domain के बारे में जानकारी कथा करते समय Dynadot का नाम सुना होगा । इंटरनेट में जानकारी के अनुसार यह कंपनी पिछले 4-5 सालों के भीतर काफी लोकप्रिय हुई है ।
Dynadot .MI flash sale क्या है ?
Dynadot ने इस जनवरी 2021 में अपने ग्राहकों के लिए .Me डोमेन एक्सटेंशन को $2.99 में दे रहा है । यह इस कारण इसे Dynadot .MI flash sale कहते हैं.
Me खरीदने के कुछ Hacks
यहां आपको .me खरीदने से पहले कुछ टिप्स दिए गए है ।
यह डोमेन एक्सटेंशन आपके ग्राहकों या लोगो को जुड़ने के लिए अपनी ओर आकर्षित करता है । आपके लिए यह डोमेन ऑनलाइन पहचान बनाता है । साथ ही यह आपके ग्राहकों या लोगों के लिए आपसी प्रेम को दर्शाता है । उदाहरण with.me लोगों को अपनापन महसूस कराता है ।
दूसरी हैक्स की बात करें यह डोमेन मजेदार अनुभव देता है । साथ ही यादगार तथा अलग बनाता है । जैसे Try.me , About.me , Business.me जैसे डोमेन नेम काफी मजेदार बनाते है ।
आपको इसी तरह के Domain को खरीदना है जो लोगों को अपनी और आकर्षित करेंगे ।
- इन्हे भी पढ़े
- What Is Positive Pay System By RBI In Hindi।
- Namecheap Promo Codes For Domain In January 2021
.Me Flash Sale End
Dynadot ने जनवरी महीने में फ्लैश सेल शुरू किया है । इस Sale को Dynadot 10 जनवरी को End कर रहा है ।.Me Sale Information.Me Flash Sale में डोमेन हमे $2.99 ने मिल रहा है ।
.Me Sale Information
इस Sale में डोमेन पर हमे किसी Coupen की जरूरत नहीं होती । इसका लाभ के लिए हमें सर्च करके सीधे कार्ड में जोड़कर खरीद सकते हैं ।
1 साल बाद इसकी Renewal Fees $13.99 होती है । यदि हम इसे ट्रांसफर करते हैं तब हमें $13.99 खर्च करना पड़ेगा ।
इस .me डोमेन का उपयोग हम अपने पर्सनल वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कर सकते हैं ।
हमने सीखा ( सीखा )
Dynadot की यह Sale मे हमे काफी कम कीमत में .me डोमेन मिल जाती है ।इस कंपनी द्वारा हमें who.is Guard फ्री में मिलती है । जबकि कुछ कंपनियां इसके लिए अलग से चार्ज करती है ।
इस आर्टिकल में हमने Dynadot फ्लैश सेल के बारे में जाना है । जिसमें हमे .me डोमेन पर काफी छूट मिल जाती है । मैं आशा करता हूं कि यह आर्टिकल में आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा ।
धन्यवाद