Hiii दोस्तो आज मैं आपको योनो एप के एक समस्या के बारे में बताऊंगा । जिस समस्या में हमारी Yono App में mPIN का विकल्प नहीं दिखाई देता है ।मैने इस आर्टिकल में बताया है कि Don’t Show MPIN Options In Yono Sbi
MPIN क्या है ?
MPIN योनो ऐप में username तथा password के अलावा log in करने का दूसरा तरीका है ।
योनो ऐप में MPIN लॉग इन करने का एक आसान तरीका है । इसमें हमें 6 अंको का पिन डालना होता है जिसके बाद हमारे सामने हमारे अकाउंट को Dashboard वोट खुल जाता है । जिसके बाद हम अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं तथा अन्य कई काम कर सकते हैं ।
आप लोग जानते हैं कि योनो एप sbi bank के द्वारा लांच किया गया है जिसमें हम बैंकिंग से जुड़े काम कर सकते हैं । जैसे पैसे transfer , bank balance check आदि ।
Yono App में Log In दो विकल्प
इन सब कामों के लिए आपको yono app में log in करना पड़ता है । और लोग इनके लिए हमें दो विकल्प मिलते हैं ।
- MPIN से
- Username तथा password से
इस कारण नहीं दिखता MPIN
ऊपर दिए विकल्पों में दूसरा विकल्प ने हमें दोनों अर्थात username तथा password की आवश्यकता पड़ती है । लेकिन mPIN ने हमें केवल 6 अंकों का पिन डालकर log in करना पड़ता है
इन दोनों विकल्पों में हमें दूसरा विकल्प अधिक सुरक्षा मिलती है । लेकिन पहले विकल्प में कमजोर सुरक्षा होता है ।
जब आप अपने फोन में स्क्रीन लॉक लगाना भूल जाते हैं । तब आपकी फोन की सिक्योरिटी बहुत कम हो जाती है । इस कारण आपके yono app में MPIN का विकल्प नहीं दिखता है ।
- इन्हे भी पढ़े
- Yono App Kya Hai ? Yono app Ke Kya Fyade Hai ? ?
- Sbi me Transaction rights Kaise badle in hindi ?
MPIN के विकल्प के लिए क्या करे ?
आप यदि yono app में login के लिए MPIN सक्षम करना चाहते हैं तो आप अपने फोन के screen lock में लॉक ऑन कर लीजिए । इसके बाद आपके फोन में MPIN का विकल्प ऑन हो जाएगा ।
निष्कर्ष
इस तरह हमने जाना कि जब आपके फोन में screen lock नहीं लगा होता । तब आपके yono app में log in के समय MPIN नहीं दिखता है । हमें इसे सक्षम करना है तो हमें अपने फोन में screen lock को ऑन करना पड़ेगा ।
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो आप email डालकर मेरे Blog को subscribe कर सकते हैं ।
धन्यवाद