इस समय लोग लगभग 50% लोग लगभग गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं । बहुत सारे लोग ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं । लेकिन स्टेप काफी कठिन रहता है इसलिए मैंने इस आर्टिकल Book Gas Cylinder In Simple Step On Amazon को लिखा है।
अमेजॉन से गैस सिलेंडर बुक कैसे करें ?
अमेजॉन से गैस सिलेंडर बुकिंग की प्रक्रिया बहुत आसान है । इसे आप 2 मिनट के अंदर का सकते हैं । यहां नीचे आपको अंग्रेजन की प्रोसेस दी गई है । अमेजॉन से गैस सिलेंडर बुक करने की प्रक्रिया हम दो तरीकों से कर सकते हैं ।
वेब द्वारा
- सबसे पहले आपको अमेजन की ऑफिशियल वेबसाइट में आना है ।
- इसके बाद आपको 3 Dots पर क्लिक करना है । आपके सामने All Category ही कुछ विकल्प दिखेंगे ।
- आपको All Category पर क्लिक करना है । अब आपके सामने सभी केटेगरी दिखाई देंगी यहां हमें रिचार्ज , बिल पेमेंट , प्लस आइकन पर कैटेगरी के सामने क्लिक करना है । आपको यहां गैस सिलेंडर के ऊपर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एलपीजी गैस के ऑपरेटर में आप अपने पसंद के ऑपरेटर को चुन सकते हैं । अब आपको गैस के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी को डाल सकते हैं ।
- अब आप Get booking details देख सकते है इसमें क्लिक कीजिए आपको कस्टमर की डिटेल दिखेगी । इसके बाद Countionue To Pay Amount पर क्लिक करके आप आगे बढ़ सकते हैं ।
- आप अपने पसंद अनुसार पेमेंट विधि चुनकर पेमेंट कर सकते है ।
ऐप द्वारा
- Amazon App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।
- अमेजॉन ऐप ओपन करें । अमेज़न होम में आपको नीचे इस कॉल करना करें आपको अमेज़न पर रुपए ट्रांसफर , स्कैन , बिल पेमेंट दिखेगा आप बिल पेमेंट पर क्लिक कर दीजिए ।
- अब आपके सामने ओपन हुए पेज में एलपीजी पर क्लिक कर दीजिए ।
- अब आगे की प्रक्रिया वेब में बताए स्टेप फॉलो करके कर सकते है ।
नोट : Amazon में वेब या ऐप में पूरी प्रक्रिया एक जैसी है ।
- इन्हे भी पढ़े
- Online Shopping Problems In Hindi
- Jio Fiber Kya hai ? Jio Fiber Register Online
- Amazon Pay ICICI Credit Card Kya hai ? apply for amazon credit card
अमेजॉन पर पेमेंट करने के विकल्प
अमेजॉन में आपको पेमेंट करने के लिए निम्न ऑप्शन मिलते हैं
- नेट बैंकिंग
- डेबिट कार्ड
- पे ऑन डिलीवरी
मेरा सुझाव रहेगा कि आप पर ऑन डिलीवरी के विकल्प चुने । इसमें आपको घर में एलपीजी आने के बाद पेमेंट करने होंगे ।
लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न
मुझे एलपीजी आईडी कहां मिलेगी ?
आपको एलपीजी आईडी आपके घरेलू गैस कार्ड में मिल जाए मिल सकती है । यह डिजिट की संख्या 17 होती है । इसे आप खरीददारी के समय कटने वाली रसीद में पा सकते हैं या फिर आप इसे अपने LPG प्रदाता कंपनी डाटा टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते हैं ।
मुझे एलपीजी कब तक मिलेगी ?
आपको एलपीजी गैस 7 दिनों के अंदर मिलती हैं यदि आप एलपीजी गैस नहीं मिल पाती है । तो आप उस एलपीजी प्रोवाइडर कंपनी से संपर्क करें इसमें अमेज़न की कोई जवाबदारी नहीं होती । उन्होंने खुद पेमेंट के नीचे इसे बताया है । आप नीचे चित्र मे देख सकते हैं ।
भुगतान रसीद कहां मिलेगी
जब आप अमेजॉन से पेमेंट करते हैं तब आप इसके पेमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं । आपको फिजिकल रसीद के लिए गैस वितरण से बात करनी होगी ।
क्या मुझे पेमेंट कटने के बाद रिफंड के लिए भुगतान रद्द कर सकता हूं ?
अमेजॉन की जानकारी के अनुसार HP, INDANE, Bharat Gas कंपनी एलपीजी गैस की भुगतान बुकिंग पर भुगतान रद्द करने का विकल्प नहीं देती हैं ।
अधिक जानकारी के लिए आप अपने गैस प्रोवाइडर से संपर्क कर सकते हैं
Bharat Gas 1800224344 पर
HP Gas 18002333555 पर
Indane Gas 18002333555 पर
निष्कर्ष
दोस्तों आप इस तरह ऑनलाइन आसान विधि द्वारा गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं तथा मैंने इस प्रक्रिया में आने वाले कुछ प्रश्नों के उत्तर भी बताएं जो अधिकतर लोग पूछते हैं ।